हेलो दोस्तों,
अपने पहले ब्लॉग में हमने पंजाबी भाषा के कुछ जरुरी तथ्य और उसके अक्षरों का एक परिचय कराया था
हमारे इस दूसरे ब्लॉग में हम बात करेंगे पंजाबी भाषा में स्वर और व्यंजन की उसके साथ साथ हम पंजाबी में इस्तेमाल की जाने वाली मात्राएँ बताएँगे और इसके इस्तेमाल बताएँगे।
सबसे पहले स्वर की बात करते हैं स्वर वे अक्षर होते हैं जिनकी मात्राएँ हम इस्तेमाल करते हैं जैसे की हिंदी में हम अ से लेकर अ: तक की मात्राएँ इस्तेमाल करते हैं
हिंदी में मात्राओं को अक्षर से जाना जाता है
जैसे- अ की मात्रा
आ की मात्रा
इ की मात्रा
ई की मात्रा
उ की मात्रा
ऊ की मात्रा
ए की मात्रा
ऐ की मात्रा
ओ की मात्रा
औ की मात्रा
अ ं की मात्रा
अ : की मात्रा
इसी प्रकार पंजाबी भाषा में भी स्वर होते हैं हैं और उनकी अलग मात्राएँ होती हैं।
पंजाबी में स्वरों की संख्या तो 3 होती है पर इन तीन स्वरों से 10 स्वर बनाए जाते हैं जो की निम्नवत हैं
ਉ - यह अक्षर इसके निचे खिंची हुई लाइन को हटाने के बाद ऊँडा कहलाता है।
ਅ - इस अक्षर को हम ऐंडा कहते हैं।
ਇ - इस अक्षर पर लगी हुई मात्रा को हटाने के बाद इस अक्षर को ईडी कहते हैं।
इन तीन के अलावा बाकि सरे व्यंजन होते हैं जिनपर हम ये इनकी मात्राएँ लगाकर शब्द बनाते हैं.
इन तीन के अलावा बाकि सरे व्यंजन होते हैं जिनपर हम ये इनकी मात्राएँ लगाकर शब्द बनाते हैं.
इन तीन अक्षरों से बनाए जाने वाले स्वरों को भी एक नजर देखते हैं।
ਅ - (ऐंडा) इस अक्षर को हिंदी के अक्षर (अ) की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਆ - ऐंडा में आ मात्रा लगाने पर इसको हिंदी के अक्षर आ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਇ - (ईडी) में छोटी इ की मात्रा लगाने पर इसको हिंदी के इ अक्षर की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਈ - (ईडी) में बड़ी ई की मात्रा लगाने पर इसको हिंदी के अक्षर ई की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਉ - ( ऊ ँडा ) में निचे लाइन खींचने पर उसको छोटा उ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਊ - (ऊँडा) में नीचे दो लाइन लगाने पर इसको हिंदी के बड़े ऊ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है। ਏ
ਏ - (ईडी) में ऊपर की तरफ ए की मात्रा लगाने पर इसको ए की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਐ - (ऐंडा) में ऊपर की तरफ ऐ की मात्रा लगाने पर इसको ऐ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਓ - (ऊँडा) को ऊपर की तरफ से खुला छोड़कर ओ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ਔ - ऐंडा में औ की मात्रा लगाने पर इसको औ की तरह इस्तेमाल किआ जाता है।
ये थे स्वर जो पंजाबी में इस्तेमाल किए जाते हैं इन दस स्वरों पे लगाई गई मात्राएं आप देख सकते हैं यही मात्राएँ पूरी पंजाबी लिखने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
इन मात्राओं और स्वरों के अलावा भी कुछ चीज़ हैं जो कि पंजाबी में इस्तेमाल की जाती हैं जैसे की
अध्धक - अगर कोई अक्षर डबल में लिखना हो जैसे कि छप्पन एक इसमें हमने प को दोबार लिखने के लिए एक को आधा लिखा और एक को पूरा पर पंजाबी में अगर छप्पन लिखना हो तो अध्धक का इस्तेमाल किआ जाता है जैसे की (ਛੱਪਨ) इसमें हमने छ पे अध्धक लगाया तो हम आगे वाले अक्षर को डबल पड़ेंगे जैसे की छप्पन में पडटे हैं।
आज के लिए इतना ही
इस ब्लॉग में दिए गए स्वर और उनपर लगी हुईं मात्राओं को देखकर अगर आप कोशिश करें तो बहुत हद तक पंजाबी लिखना पड़ना आप के लिए सरल हो जाएगी
मैं पूरी कोशिश करता हूँ की आपको पूरी सहायता मिले इसलिए आप को अगर कुछ समझ नहीं अत तो आप मेरे पहले ब्लॉग में दिए गए नंबर पर मैसेज कर पूछ सकते हैं।